उत्तराखंड

लोहाघाट:स्कूल टाइम मे बड़े वाहनों पर रोक लगाने की लोगों ने पुलिस से की मांग 

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

स्कूल टाइम मे बड़े वाहनों पर रोक लगाने की लोगों ने पुलिस से की मांग

लोहाघाट के जयंती भवन, हथरंगिया ,मीना बाज़ार सड़क में स्कूल टाइम में माल वाहक वाहनो में रोक लगाने की मांग लोगों ने लोहाघाट पुलिस से की है रविवार को जीवन चंद्र ,डॉक्टर सुधाकर जोशी, आलोक चंद्र ,नारायण पुजारी आदि लोगों ने कहा आजकल बच्चों के सुबह के स्कूल संचालित हो रहे हैं जयंती भवन से लेकर मीना बाजार तक बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं पैदल स्कूल को आते हैं और इसी दौरान बड़े माल वाहक वाहन भी सड़क से गुजरते हैं

जिस कारण जयंती भवन से हथरंगीया तक जाम लग जाता है तथा बड़े वाहनों के चलने से बच्चों के साथ दुर्घटनाओ का खतरा भी बढ़ जाता है तथा दूरस्थ स्कूलों को जाने वाले शिक्षको को स्कूल पहुंचने में विलंब हो जाता है लोगों ने थानाध्यक्ष लोहाघाट से स्कूल टाइम के दौरान बच्चों की सुरक्षा व जाम को देखते हुए पुलिस कर्मियों की तैनाती करने तथा बड़े वाहनों के संचालन में रोक लगाने की मांग की है लोगों का कहना है स्कूल टाइम में कहीं पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं की गई है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button