लोगों ने आदर्श चंपावत के आदर्श लोहाघाट की बताई पहचान ना साफ पानी ,ना अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं , जाम युक्त सड़के , ना सीवर लाइन और ना ही देवदार सुरक्षित
लोहाघाट नगर व विधानसभा की दिनों दिन होती दुर्गति पर अब लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है लोगों ने कहा लोहाघाट की पहचान अब इन चीजों से हो रही है नगर में न साफ पानी, न अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं ,न जाम मुक्त सड़के न सीवर लाइन और ना ही देवदार सुरक्षित है बीच नगर से आठ आठ देवदार के पेड़ कटने के बावजूद भी अपराधी खुलेआम सड़कों में घूम रहे हैं
लोगों का कहना है पूरा टैक्स देने के बावजूद भी आदर्श लोहाघाट में लोगों को सीवर युक्त पानी मिल रहा है वह भी मात्र 10 से 15 दिन ना अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं अस्पताल रैफर केंद्र बना हुआ है मरीजों देखने के लिए डाक्टर तक नहीं है लोगो को जाम युक्त सड़के मिली है ना ही नगर में स्वच्छता के लिए सिवर लाइनों का निर्माण हुआ है और ना ही नगर के देवदार के पेड़ सुरक्षित हैं और नाही नगर के लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिला है
लोगों ने कहा यही आदर्श लोहाघाट की पहचान है नेता झूठे वादे कर नेतागिरी चमकाने में लगे हैं और लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की जनता गड्ढा युक्त सड़कों में सफर करने को मजबूर है अधिकारी जेब भरने में मशगूल है लोगो ने कहा आधी जनता पीलिया रोग से ग्रसित होकर चंपावत जिला चिकित्सालय में भर्ती है सरकारी विद्यालयों में टीचरों की भारी कमी है बूंद बूंद पानी के लिए क्षेत्र की जनता तरस रही है और नाही लोगो को यात्रा करने के लिए रोडवेज की सुरक्षित बसे हैं
कोली झील बनी लेकिन पर्यटकों की सुविधा के लिए न तो वहां शौचालय बने ना कोई अन्य सुविधा दी गई है लोगों ने कहा समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के धक्के खाने पड़ते हैं नेता एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं बरसों बाद सड़को मे डामरीकरण होता है वह भी 6 महीने में उखड़ जाता है पीड़ित को ही अपराधी बना दिया जाता है लोगों ने कहा यही आदर्श चंपावत का आदर्श लोहाघाट है लोगो ने कहा कुछ युवा तुर्क जागे है और लोहाघाट के हक की लड़ाई लड़ रहे है लोगो ने कहा क्या पता लोहाघाट की तारीफ सुनकर तथा विकास देख कर सरकार और सरकार के नुमाइंदे जागे