

बदहाल सफाई व्यवस्था पर लोगों का पालिका के खिलाफ प्रदर्शन
लोहाघाट नगर की सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था चरमरा गई है शनिवार को निबर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर नगर पालिका लोहाघाट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया निबर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद लाल वर्मा व लोगो ने कहा नगर पालिका परिषद लोहाघाट के द्वारा नगर में सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था के नाम पर धनराशि तो वसूल करी जा रही है परंतु नगर में ना तो ठीक से सफाई व्यवस्था की जा रही है और नाही पथ प्रकाश व्यवस्था ठीक की जा रही है जिससे बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में नगर पालिका परिषद के विरुद्ध काफी रोष है उन्होंने कहा जब से पालिका में प्रशासक को चार्ज मिला है तब से लोग परेशान हैं नगर के हर वार्डों और बाजार की नालियों में भी साफ-सफाई नियमित रुप से नहीं हो रही है, जिससे गंदगी का अंबार लगा रहता है, सफाई के अलावा नगर में कई स्थानों स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हैं। लोगों ने कहा कि यदि शिकायत करने पालिका जाते हैं तो वहां पर कोई सक्षम अधिकारी भी नहीं मिलता है, अगर यही हाल रहा तो वह पालिका के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। तथा सर्विस टैक्स देना बंद कर देंगैप्रदर्शन करने में पर प्रदर्शन करने में मनोज खर्कवाल, हेमराय, अनंत शाह, राजू बिष्ट ,जगदीश बोरा, चंदू राय ,नवीन कुमार ,राजू मराठा ,जाकिर हुसैन ,देवकीनंदन गढ़कोटी, दीपक राय , लीलांबर गहतोरी ,सतीश राजन आदि मौजूद रहे