आंदोलनउत्तराखंड

लोहाघाट:शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर सड़कों में उतरी जनता सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की उठी मांग ,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर सड़कों में उतरी जनता


लोहाघाट नगर में जल संस्थान के द्वारा की जा रही दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर लोहाघाट नगर की जनता का आक्रोश सड़कों में आया शुक्रवार को लोहाघाट नगर की जनता ,मातृशक्ति और जन प्रतिनिधियों ने लोहाघाट नगर में जल संस्थान, प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया जुलूस नेहरू पार्क से एसडीएम कार्यालय पहुंचा तथा जलसंस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा

जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध पेयजल देने की मांग जनता के द्वारा की गई लोगों का कहना था कि हजारों रुपया बिल देते हैं इसके बावजूद भी उन्हें दूषित पेयजल जल संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है जिस कारण नगर में पीलिया ,टाइफाइड जैसी बीमारी फैल चुकी है लोगों ने जल संस्थान से असामान्य वितरण प्रणाली मे रोक लगाने की मांग की जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने कहा अब नियमित रूप से टैंकों की सफाई की जाएगी दवावों का छिड़काव किया जाएगा उन्होंने कहा जल संस्थान जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेगा

तथा अवैध कनेक्शन पर जल्द कार्यवाही की जाएगी इस दौरान लोगों के द्वारा सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग उठाई तथा नगर निकाय चुनाव बहिष्कार की धमकी तक दे डाली वहीं लोगों का कहना है इस समस्या के लिए सरकार, प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधी , विधायक जिम्मेदार है  जिनके द्वारा लोहाघाट नगर की कोई सुध नहीं ली जा रही है कि जनता को सुद्ध पानी उपलब्ध हो पा रहा है या नहीं हो पा रहा है लोगों ने कहा मुख्यमंत्री के द्वारा

चंपावत और लोहाघाट दौरे के दौरान सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की घोषणा भी की गई लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक योजना की डीपीआर तक नहीं बन पाई है लोगों ने कहा लोहाघाट के लिए पेयजल के स्थाई समाधान का एक ही उपाय है सरयू लिफ्ट पेयजल योजना वहीं एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने कहा उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारियो को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए समय समय पर टैंको की साफ सफाई व दवा का छिड़काव किया जाए लापरवाही भारत ने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा शरयू लिफ्ट योजना की डीपीआर शासन को भेज दी गई है

जिसमें एक दो स्थान पर आपत्ति लगी है जल्द उनका निवारण कर लिया जाएगा तथा नगर में सोलर हैंड पंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी वहीं लोगों ने ने कहा नगर की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार को प्रशासन की प्राथमिकता है जल संस्थान समय-समय पर टैंको की साफ सफाई व रख रखाव का विशेष ध्यान दे तथा लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई संबंधित अधिकारी के खिलाफ की जाय तथा सरयू लिफ्ट योजना बनने तक छोटे-छोटे स्रोतों से पेयजल टेप किया जाए लोगों ने कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो एक विशाल जन आंदोलन किया जाएगा तथा आगामी समस्त चुनाओ का बहिष्कार किया जायगा लोगो ने कहा नगर की जनता की सिर्फ एक मांग है सरयू लिफ्ट योजना व शुद्ध पेयजल

प्रदर्शन में गोविंद वर्मा ,राजू गरकोटी , भूपाल सिंह मेहता ,एडवोकेट नवीनमुरारी,भुवन बहादुर ,राजकिशोर शाह ,दीपक शाह ,नवीन नाथ , बीना कनौजिया ,सीता गहतोरी ,लता वर्मा, शैलेंद्र राय, प्रहलाद सिंह मेहता सतीश पांडे , लोकेश पांडे, पंकज ढेक , मीना ढेक सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button