एनईपी 2020 के तहत होगा पीएम श्री स्कूलों का संचालन तीन दिवसीय पीएम श्री विद्यालय प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों की कार्यशाला का हुआ समापन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट में शुक्रवार को जनपद के 11 पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की अभिमुखीकरण कार्यशाला का समापन हुआ भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों से राज्य में चयनित 211 पीएम श्री विद्यालय में जनपद चंपावत में प्रथम फेज में सात व द्वितीय द्वितीय फेज में चार पीएम श्री विद्यालय चयनित है समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्यशाला में जानकारी दी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशिष्ट अनुसंसाओ के अनुसार समस्त चयनित पीएम श्री स्कूलों को आदर्श एवं अनुकरणीय विद्यालय की श्रेणी में लाया जाएगा
इस हेतु भारत सरकार द्वारा विद्यालय के संपूर्ण भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर को उत्कृष्ट स्वरूप प्रदान करने के साथ ही मानवी एवं वित्तीय संसाधनों की कमी भी पूरी की जा सकेगी समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं डायट प्राचार्य एच आर कोहली ने आवाहन किया कि विद्यालयों को सर्वोत्तम शैक्षिक एवं नवचारी मानक स्थापित कर एक नई पहचान बनानी होगी साथ ही सस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों ने परंपरागत शिक्षण अधिगम के बजाए 21वीं सदी के कौशल अपनाने होंगे वहीं डीईओ माध्यमिक पी एस जगपांगी ने पीएम श्री विद्यालयों में वरीयता के आधार पर चाहरदीवारी ,प्रयोगशालाएं ,स्मार्ट क्लासों आदि हेतु बजट के प्रावधानों पर चर्चा की तथा समग्र शिक्षा समन्वयक जसवंत पोखरिया प्रसा0अधिकारी के न महंत तथा लेखाकार मालविका पंत ने
पीएम श्री योजना के तहत प्राप्त बजट के वित्तीय नियमों के तहत रखरखाव ,ब्याज एवं अभिलेखीकरण की जानकारी दी मुख्य संदर्भदाता बीईओ चंपावत हरीश रौतेला ने एन ई पी 2020 तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा शैक्षिक आंकड़ों का संज्ञान देते हुए प्रतिभागियों को पीएम श्री विद्यालयों के तौर तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी जनपद संदर्भदाता व समन्वय डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश खेतवाल द्वारा संपूर्ण तीन दिनों में प्रतिभागियों को पीएम श्री योजना के विभिन्न घटकों, संचालन संबंधी दिशा निर्देशों तथा नवाचारी प्रयासों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण प्रदान किया गया योजना के सह समन्वयक डॉक्टर कमल गहतोड़ी ने संपूर्ण प्रशिक्षण के शैक्षिक व गतिविधि आधारित सत्रों का संचालन किया कार्यशाला में 11 पीएम श्री स्कूलों के 33 प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया
कार्यशाला के सफल संचालन में डायट प्रवक्ता कृष्ण सिंह एरी ,डॉक्टर नवीन जोशी ,शिवराज सिंह तारागी , अवनीस शर्मा आदि ने सहयोग किया बीईओ पाटी भारत जोशी द्वारा भी पीएम श्री योजना के आधारभूत सिद्धांतों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई