![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241121_213010-780x470.jpg)
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241121_213010-780x470.jpg)
शराब पीकर बस चला रहे बस चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार बस को किया सीज
एसपी चंपावत अजय गणपति, के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व नसा कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर आज दिनांक 21 नवंबर की रात जनपद चंपावत की चौकी बाराकोट (थाना लोहाघाट )की पुलिस टीम के द्वारा एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के नेतृत्व में घाट क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग के दौरान जनपद पिथौरागढ़ में आर्मी भर्ती में सम्मिलित युवाओं को लेकर टनकपुर को आ रही
पिथौरागढ़ के एक प्राइवेट स्कूल की बस संख्या UK05PA–0164 को उस्ताद होटल के पास चैक किया गया तो बस चालक मनोहर दत्त पुत्र हरि दत्त निवासी ग्राम दोलीगाढ़ गांव जिला पिथौरागढ़ उम्र 40 वर्ष के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुयी। चौकी प्रभारी बाराकोट हरीश प्रसाद के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाने व यात्रियों की जान को खतरे में डालने पर वाहन चालक को धारा 185,202,207 mv act में गिरफ्तार कर स्कूल बस को सीज किया गया। चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया बस में बैठे हुए यात्रियों को अन्य वाहनो से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया सभी युवाओं के द्वारा मदद करने के लिए चंपावत पुलिस को धन्यवाद दिया मालूम हो एसपी चंपावत अजय गणपती के निर्देश पर जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिस टीमे भर्ती अभ्यर्थियों की सुरक्षा व मदद के लिए रात दिन तैनात की गई है