लोहाघाट पुलिस के यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम महारा ने अपनी जान खतरे में डालकर खाई में गिरे युवक की जान बचाई
बुधवार को लोहाघाट के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के पास नशे की हालत में एक युवक सड़क से 30 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा सूचना पर लोहाघाट थाने के यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम मेहरा कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरे तथा अन्य युवाओं व चीता पुलिस की मदद से घायल युवक को बड़ी मुश्किल से रस्सी के सहारे गहरी खाई से निकाल कर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाकर उसकी जान बचाई जहां डॉक्टर कृतिका सती के द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है
युवक की हालत खतरे से बाहर है युवक मंडलक क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है हालांकि सूचना पर मौके पर फायर टीम भी पहुंच चुकी थी लेकिन तब तक कांस्टेबल महारा ने युवाओ की मदद से घायल को बाहर निकाल लिया था मालूम हो इस जगह एनएच में रेलिंग ना होने के कारण कई लोग खाई में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं लोगों के द्वारा कई बार एनएच के अधिकारियों से इस डेंजर स्पॉट पर रेलिंग लगाने की मांग करी गई पर एनएच के अधिकारियों के द्वारा फिलहाल अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया लोगों ने एक बार फिर से एनएच के अधिकारियों से इस स्थान पर रेलिंग लगाने की मांग करी है
वही कांस्टेबल हेम मेहरा व युवाओं के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की लोगों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा करी जा रही है रेस्क्यू अभियान में चीता पुलिस के कांस्टेबल सुनील कुमार व हेड कांस्टेबल संजय कुमार जोशी व स्थानीय युवा शामिल रहे