पुलिस ने जीआईसी लोहाघाट मे छात्रों को नशे/ यातायात के प्रति किया जागरूक
शुक्रवार चार अक्टूबर को पीएम श्री बेनीराम पुनेठा इंटर कॉलेज लोहाघाट में एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार के द्वारा स्कूली छात्रों को यातायात, साइबर अपराध और नसे के संबंध में कानून एवं बचाव तथा इससे होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त से होने वाले प्रभाव को अपने जीवन काल में विभिन्न अनुभवों के साथ साझाकर समझाया गया।
तथा सभी छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में नरेंद्र मलवाल उप निरीक्षक एलआईयू ,उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, घनश्याम भट्ट प्रधानाचार्य, विजय कुमार जोशी, प्रमोद चंद पाटनी, नवीन उप्रेती, श्याम दत्त चौबे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।