लोहाघाट पुलिस ने बेलगाम बाइकर्स /मनचले युवकों में कसी नकेल नो बाइक की सीज
एसपी चंपावत अजय गणपति ने बेलगाम बाइकर्स व मनचले युवको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश एसओ लोहाघाट अशोक कुमार को दिए एसपी अजय के निर्देश पर आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना लोहाघाट के नेतृत्व में एसएसआई चेतन रावत व एस आई कुंदन बोरा ने विशेष अभियान चलाकर स्कूल समय पर बिना हेलमेट, रेस ड्राइविंग, तीन सवारी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस,रेट्रो साइलेंसर इत्यादि में चल रहे मनचले युवको पर कार्यवाही करते हुए 09 बाइक /स्कूटी एमवी एक्ट में सीज की गई सीज, 01 वाहन का कोर्ट चालान व 08 बाइक/स्कूटी का एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में नगद चालान कर 4000/- रु संयोजन वसूला गया साथ ही दो युवको का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया पुलिस की इस कार्रवाई से बाइकर्स में हड़कंप मच गया एसएचओ अशोक कुमार ने कहा अब अभियान लगातार चलेगा वहीं नगर वासियों ने पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना करते हुए मामले का संज्ञान लेने के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति को धन्यवाद दिया तथा अभियान को लगातार संचालित करने की मांग की अभियान में हेड कांस्टेबल सुनील कुमार व संजय जोशी शामिल रहे