उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के पीजी कॉलेज लोहाघाट के प्रोफेसर रवि सनवाल टीचर्स ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित डीजीपी उत्तराखंड ने किया सम्मानित
उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में वाणिज्य विभाग में कार्यरत्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रवि सनवाल को वर्ष 2024 के टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया | डॉ. रवि सनवाल को यह पुरस्कार डी.जी.पी. उत्तराखंड अभिनव कुमार के द्वारा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मान समारोह मे दिया गया दिया |
उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार का आयोजन प्रतिवर्ष देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के अंतर्गत किया जाता है| डॉ. रवि सनवाल अपने छात्र/ छात्राओं में लोकप्रिय हैं तथा शोध, खेल एवं सामाजिक गतिविधियों में भी अपना सर्वोच्च योगदान देते रहते हैं इस अवसर पर उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति ओमकार सिंह, यूकॉस्ट (ucost )के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर दुर्गेश पंत, उत्तराखंड उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रोफ़ेसर ए0एस0 उनियाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ रवि सनवाल की इस विशिष्ट उपलब्धि प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता, डा रेखा जोशी, डा बी पी ओली, डा दिनेश व्यास, डा प्रकाश लखेड़ा, डा कमलेश शक्टा, डा रुचिर जोशी, डा अभिषेक पंत, डा शांति, डा लता कैड़ा ,डा सुमन पांडे, डा सीमा नेगी ,डा सुनील कुमार, डॉ स्वाती बिष्ट सहित अनेक प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है। प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता ने कहा प्रोफेसर डॉ रवि सनवाल ने महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है