जनता करती रही इंतजार 10:30 बजे तक नहीं पहुंचे कर्मचारी खंड विकास कार्यालय लोहाघाट का है मामला
शुक्रवार सुबह 10:00 बजे लोहाघाट ब्लॉक के दूर-दूर क्षेत्र के ग्रामीण अपने जरूरी कार्यों के लिए खंड विकास कार्यालय लोहाघाट पहुंचे और कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के आने का इंतजार करते रहे पर 10:30 बजे तक कार्यालय के कई अधिकारी वह कर्मचारी कार्यालय में नहीं पहुंचे सिर्फ तीन कर्मठ कर्मचारी 10:00 बजे अपने कार्यालय पहुंचे हुए थे कर्मचारियों की देर से कार्यालय आने की आदत पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन से लेट लतीफ आने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है
- लोगों ने कहा 10 बजे कार्यालय खुलने का टाइम है वे लोग काफी दूर-दूर क्षेत्र से कार्य कराने ब्लॉक कार्यालय लोहाघाट आते हैं पर यहां के अधिकारियों व कर्मचारियों समय से नहीं पहुंचते हैं जिस कारण उनका काफी समय बर्बाद होता है और उनके अन्य कार्य नहीं हो पाते हैं लोगों ने कहा प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए लोगों ने बताया ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारी अकसर देर से कार्यालय पहुंचते है