उत्तराखंडपुलिस

लोहाघाट:इनामी बदमाश छोटू वाल्मीकि लोहाघाट से गिरफ्तार कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

इनामी बदमाश छोटू वाल्मीकि लोहाघाट से गिरफ्तार कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

चंपावत पुलिस को इनामी बदमाश अजय बाल्मीकि उर्फ छोटू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है 9 जून 2024 को बनबसा निवासी अशोक कुमार बनबसा थाने में अपने घर से अज्ञात चोर द्वारा नगदी और चांदी के गहने चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी इसके अलावा भरत राज गिरी द्वारा भी दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा डरा धमका कर उनका मोबाइल लूटने की शिकायत दर्ज की थी इसके अलावा 30 जून को दीनानाथ मौर्य द्वारा बनबसा शिव मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा 4 घंटी ,कलश और दान पत्र चोरी करने की शिकायत दर्ज की जिसका एस पी चंपावत अजय गणपति के द्वारा संज्ञान लेते हुए घटना का खुलासा करने के लिए थाना अध्यक्ष बनबसा को निर्देश दिए थे एसपी के निर्देश पर बनबसा पुलिस ने एक आरोपी भरत गिरी निवासी बनबसा को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन उसका साथी शातिर बदमाश अजय बाल्मीकि उर्फ छोटू पुत्र राजेंद्र बाल्मीकि निवासी बनबसा फरार हो गया था तथा लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था जिस पर पुलिस द्वारा न्यायालय से गैर जमानती वारंट हासिल किया तथा एसपी चंपावत के द्वारा आरोपी अजय बाल्मीकि उर्फ छोटू की गिरफ्तारी पर 7500 रुपए का इनाम घोषित किया था वही बनबसा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना अध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में आरोपी अजय बाल्मीकि उर्फ छोटू को लोहाघाट के रिशेश्वर पुल से गिरफ्तार किया है तथा आरोपी अजय बाल्मीकि की निशान देही पर दो जोड़ी चांदी के पाइजेब ,एक कलस, चार पीतल की घंटियां बरामद की है पुलिस के मुताबिक छोटू वाल्मीकि पर विभिन्न धाराओं में सात मुकदमे दर्ज है पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह , एसआई अरविंद कुमार, एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल जगदीश कन्याल, ललित कुमार व अनिल कुमार शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!