राहत एवं बचाव टीमों का रास्ता रोका बंद सड़कों ने मटियानी पहुंचने की कोशिश में जुटी टीमें रोसाल तक पहुंच चुकी है टीम
जिले में हुई दो दिन की मूसलाधार बारिश चारों ओर तबाही के निशान छोड़ गई बारिश से मटियानी के नकेला तोक में एक महिला की मौत हो गई तथा एक छात्र लापता बताया जा रहा है राहत एवं बचाव टीमे मटियानी व अन्य क्षेत्र में पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन बंद सड़कों ने टीमों का रास्ता रोका हुआ है लोहाघाट तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में बचाव टीमे मटियानी पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई हैं तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने बताया सड़क में जगह-जगह भारी मलवा आया हुआ है तथा कई जगह सड़क बह गई है जेसीबी की मदद से सड़क खोलते हुए वह टीम के साथ रोसाल तक पहुंच गए हैं उन्होंने कहा वह टीम के साथ जल्द मटियानी पहुंचने की कोशिश में लगे हैं उन्होंने कहा वह आज टीम के साथ मटियानी पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे वही ढोरजा में गौशाला मे मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद कल शाम को एसडीएम रिंकु बिष्ट टीम के साथ जैसे-तैसे ढोरजा पहुंची और महिला के सव का पोस्टमार्टम करा कर सव परिजनों को सौंप दिया है कुल मिलाकर बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है अब ग्रामीण शिद्दत से प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं और प्रशासन भी जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचने की जी जान से कोशिश कर रहा है मोहित डीएम चंपावत नवनीत पांडे स्थिति पर नज़रें बनाए हुए हैं उन्होंने सभी राहत एवं बचाव टीमों को जल्द से जल्द आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचने के निर्देश दिए हैं