उत्तराखंडपरिवहन निगम

लोहाघाट:50 मी चलते ही रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल चालक की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

50 मी चलते ही रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल चालक की सूझबूझ से बचा बड़ा हादसा

सोमवार सुबह लोहाघाट रोडवेज बस स्टेशन से लोहाघाट डिपो की बस संख्या uk07pa 2989 लोहाघाट से बरेली जा रही थी! जिसमें कई यात्री सवार थे लोहाघाट बस अड्डे से चलकर बस 50 मीटर आगे लोहाघाट के गैस गोदाम के पास पहुची अचानक ब्रेक फेल हो गए इस समय बस ढलान में थी और सड़क में काफी ज्यादा लोग व वाहन थे बस के चालक प्रकार चंद्र जोशी द्वारा बड़े ही सूझबूझ से यात्रियों की जान व गैस गोदाम के पास हुई भीड़ को बचाया और बड़ा हादसा होने से टाल दिया चालक प्रकाश जोशी ने बताया जैसे वह बस स्टेशन से बस को लेकर आगे बड़े अचानक बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया वहीं आसपास मौजूद लोगों ने बड़ा हादसा बचाने के लिए चालक प्रकाश जोशी की सराहना करते हुए कहा उत्तराखंड परिवहन निगम के द्वारा लगातार पुरानी बसों को सड़कों में दौड़ा कर यात्रियों व राहगीरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है बार-बार कहने के बावजूद नई बसें डिपो को नहीं दी जा रही है लोगों ने कहा अगर सरकार व परिवहन निगम नई बसें नहीं दे सकते हैं तो डिपो में ताला लगा दे कम से कम चालाक व यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ तो नहीं हो पाएगा लोगो ने कहा आए दिन परिवहन निगम की बसे हादसों का शिकार होने से बच रही है पर सरकार के द्वारा नई बसें नहीं दी जा रही है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button