उत्तराखंडपरिवहन निगम

लोहाघाट:रोडवेज कर्मियों ने लोहाघाट डिपो को नई बसे देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन मात्र 10 बसे बची हैं संचालन योग्य बदहाली के दौर से गुजरता लोहाघाट डिपो

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

रोडवेज कर्मियों ने लोहाघाट डिपो को नई बसे देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन मात्र 10 बसे बची हैं संचालन योग्य बदहाली के दौर से गुजरता लोहाघाट डिपो

बस व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे लोहाघाट डिपो को नई बसें देने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों ने उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री महिपाल सिंह तथा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में डिपो को नई बसे देने की मांग करते हुए श्रीमती गीता धामी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है ज्ञापान में समस्या बताते हुए उन्होंने कहा वर्तमान समय में लोहाघाट डिपो में बसों की अत्यधिक कमी है जिस कारण यात्रियों व क्षेत्रीय जनता तथा नेपाल से आने वाले यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा लोहाघाट डिपो चारों ओर से धार्मिक स्थल और नेपाल सीमा तथा कई आबादी वाली क्षेत्र से घिरा हुआ है जिस कारण यहां आवाजाही अत्यधिक रहती है पर डिपो में बस न होने के कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानी हो रही है तथा यात्री जीप और टैक्सियों में महंगा किराया देकर यात्रा करने को मजबूर है उन्होंने बताया पूर्व में लोहाघाट डिपो में कुल बसो की संख्या 48 थी और वर्तमान समय में बसों की संख्या घटकर मात्र 31 हो गई है जिनमें से भी 21 बसे अपना समय व किलोमीटर पूरा कर चुकी है और यह बसे पर्वतीय मार्ग में संचालन के योग्य नहीं है

इन बसों के संचालन से कभी भी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने बताया केवल दस बसे संचालन योग्य है उन्होंने कहा बसों की कमी होने के कारण लोहाघाट डिपो के लोहाघाट देवीधुरा हल्द्वानी, डीडीहाट दिल्ली, धारचूला दिल्ली रोसाल दिल्ली, पंचेश्वर रुद्रपुर मार्ग बंद चल रहे हैं इसके अलावा लोहाघाट चंडीगढ़ ,लोहाघाट अयोध्या ,लोहाघाट कानपुर आदि मार्गो में जनता लंबे समय से बस के संचालन की मांग कर रही है पर बस उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा डिपो की आय में भी बहुत ज्यादा फर्क पड़ चुका है वही उन्होंने बताया डिपो में सहायक महाप्रबंधक व फोरमैन न होने के कारण कई समस्याएं हो रही हैं उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द डिपो को नई बसें देने तथा सहायक महाप्रबंधक व फोरमैन के रिक्त पद भरने की मांग की है ताकि डीपो का संचालन सुचारु रूप से हो सके ज्ञापन देने में गजेंद्र द्विवेदी आदि रोडवेज कर्मी मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!