लोहाघाट:जीपीएस सिस्टम व सीसीटीवी कैमरो से लैस परिवहन निगम की दो बीएस 6 बसे पहुंची लोहाघाट रोडवेज कर्मियों ने किया स्वागत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
जीपीएस सिस्टम व सीसीटीवी कैमरो से लैस परिवहन निगम की दो बीएस 6 बसे पहुंची लोहाघाट रोडवेज कर्मियों ने किया स्वागत
उत्तराखंड शासन द्वारा परिवहन निगम के लिए खरीदी गई 130 बीएस 6 बसों में से दो नई बसे आज सोमवार को लोहाघाट बस स्टेशन पहुंची यह बसे जीपीएस सिस्टम व सीसीटीवी कैमरे से लैस है लोहाघाट बस स्टेशन पहुंचने पर रोडवेज कर्मियों ने बसों का स्वागत किया बसों को लोहाघाट लेकर पहुंचे चालक नरेंद्र सिंह धोनी तथा गोपाल गिरी ने बताया
नई बस काफी आरामदायक है वाहन चालक के लिए काफी सुविधा दी गई है मोबाइल चार्जिंग के साथ-साथ जीपीएस व सीसीटीवी कैमरे दिए गए हैं उन्होंने कहा 37 सीटर इन बसों की सीटे लंबी दूरी के लिए काफी आरामदायक है उन्होंने कहा बसों में सिर्फ एक कमी है यात्रियों के सामान रखने के लिए बस में छत नहीं लगाई गई है तथा डिक्की काफी छोटी दी गई है
जिस कारण यात्रियों को बड़ा सामान रखने में दिक्कत होगी इन नई बसों को दिल्ली के लिए चलाया जाएगा जल्द डिपो में और नई बसे आएंगी मालूम हो लोहाघाट डिपो को अभी कम से कम 20 बसो की सख्त आवश्यकता है