उत्तराखंड

लोहाघाट:हादसो को दावत देता संतोला डेंजर जोन कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा एनएच के द्वारा नहीं किए गए सुरक्षात्मक कार्य ना हटा मलवा

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

हादसो को दावत देता संतोला डेंजर जोन कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा एनएच के द्वारा नहीं किए गए सुरक्षात्मक कार्य

लोहाघाट पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में संतोला डेंजर जोन जानलेवा बनता जा रहा है इस डेंजर जोन में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है संतोला क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी व अन्य ग्रामीणों ने बताया इस डेंजर जोन में एनएच विभाग के द्वारा अभी तक कोई भी सुरक्षात्मक कार्य शुरू नहीं किया गया है पहाड़ी से मलवा गिरने का लगातार खतरा बना हुआ है जिसके चलते यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है तिवारी ने कहा यहां पर सड़क काफी सकरी है सामने से वाहन आने पर पास देने तक जगह नहीं बची है जिस कारण वाहन चालकों में अक्सर विवाद की स्थिति पैदा हो रही है वाहन चालक जान हथेली में रखकर वाहनों का संचालन कर रहे हैं दो पहिया वाहनों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है

उन्होंने बताया डेंजर जोन में धूल का अंबार बना हुआ है जिस कारण पैदल आने जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं व पैदल राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल लोगों के घरों में घुस रही है पर इतनी समस्या के बावजूद एनएच के द्वारा सड़क में पड़े मलवे को नहीं हटाया गया है तिवारी ने कहा लगता है एनएच के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने प्रशासन व एनएच के अधिकारियों से समय रहते डेंजर जोन से मलवा हटाने व सुरक्षात्मक कार्य करने तथा धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव करने की मांग की है

ताकि समय रहते दुर्घटनाओं से बचा जा सके उन्होंने बताया बारिश होने की स्थिति में यहां पर स्थिति काफी गंभीर हो सकती है एनएच बुरी तरह से बंद हो सकता है फिलहाल संतोला जानलेवा बना हुआ है अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!