लोहाघाट:वाहनों के लिए भटक रहे युवाओं की मदद को आगे आई एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट वाहनों की व्यवस्था कर भेजा पिथौरागढ़
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
वाहनों के लिए भटक रहे युवाओं की मदद को आगे आई एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट वाहनों की व्यवस्था कर भेजा पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में सेना की प्रादेशिक भर्ती के लिए अन्य राज्यों के हजारों युवाओं का सैलाब चंपावत जिले में उमड़ पड़ा है वाहनों की भारी कमी के चलते युवाओं की भारी भीड़ टनकपुर में वाहनों के लिए भटक रही है वहीं सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के 100 से 150 युवा किसी तरह लोहाघाट बस स्टेशन पहुंचे पर वहां वाहन न मिलने पर युवा हताश होकर वाहनों के लिए इधर-उधर भटकने लगे इसके बाद मामला एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट के संज्ञान में आया युवाओं की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम लोहाघाट ने तुरंत लोहाघाट रोडवेज के
उपमहा प्रबंधक धीरज वर्मा को फोन कर तुरंत युवाओं के लिए बसों का प्रबंध करने के निर्देश दिए इसके बाद उप महाप्रबंधक लोहाघाट के द्वारा तीन बसों का प्रबंध कर सभी युवाओं को पिथौरागढ़ भर्ती के लिए रवाना किया वहीं वाहन उपलब्ध होने पर सभी युवाओं ने खुशी जताते हुए एसडीएम रिंकु बिष्ट का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया मालूम हो अभी भी टनकपुर में सैकड़ो की संख्या में युवा वाहनों के लिए भटक रहे हैं कई युवा पिथौरागढ़ की ओर पैदल चलते हुए भी नजर आए हालांकि प्रशासन के
द्वारा युवाओं के लिए बसों की व्यवस्था की गई है पर युवाओं की भीड़ इतनी है कि यह व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है वही वाहन न मिलने से अब युवा आक्रोशित होने लगे हैं युवा ट्रकों के पीछे यात्रा करने को मजबूर है