लोहाघाट:एसडीएम रिंकु बिष्ट का कोचिंग संस्थानों/ लाइब्रेरियो का औचक निरीक्षण एक लाइब्रेरी को बंद करने के दिए निर्देश
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
एसडीएम रिंकु बिष्ट का कोचिंग संस्थानों/ लाइब्रेरियो का औचक निरीक्षण एक लाइब्रेरी को बंद करने के दिए निर्देश
बीते दिनों दिल्ली के कोचिंग संस्थान में छात्रों के साथ हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों की जांच करने के निर्देश जारी किए जिसके बाद प्रशासन की टीमें कोचिंग संस्थानों की जांच कर रही है वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने कार्यवाही करते हुए लोहाघाट नगर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों व पुस्तकालयों का पुलिस विभाग , फायर टीम,शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ औचक निरीक्षण किया शुक्रवार को एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कोचिंग संस्थानो मे औचक निरीक्षण कर
घटना दुर्घटना के वक्त छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों की जांच की गई तथा जांच के दौरान कई कमियां पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश संचालकों को दिए गए हैं तथा सभी कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया एक लाइब्रेरी को सुरक्षा मानको के अनुरूप न पाते हुए लाइब्रेरी संचालक को लाइब्रेरी को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं तथा निर्देश का पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है उन्होंने बताया साथ ही घटना दुर्घटना के वक्त बाहर निकलने के लिए आपातकालीन निकासी अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश संचालकों को दिए गए हैं तथा बीच बीच मे प्रशासन की टीम फिर से निरीक्षण करेगी इस दौरान एफएसएसओ चंदन राम, एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद ,राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे