
भव्य कलश यात्रा के साथ दूधाधारी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती गुंमदेश क्षेत्र के प्रसिद्द दूधाधारी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है सोमवार को क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज धज कर भव्य कलश यात्रा निकाली गुमदेश के खालगढ़ शिव मंदिर में सुबह पुरोहित संजय पांडे ने पूजा अर्चना संपन्न करवाई जिसके बाद महिलाओं ने दूधाधारी मंदिर से कालिका मंदिर खालगाड़ा भगवती मंदिर से दूधाधारी शिव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली आयोजन के मुख्य यजमान क्षेत्र के किशोर पांडे रहे
वही कथा वाचक योगेश पांडे ने बताया भागवत कथा सुनने से पुण्य लाभ मिलता है उन्होंने कहा जहां पर भागवत कथा होती है वह तीर्थ स्थल कहलाता है उन्होंने कहा जो मनुष्य सच्चे मन से भागवत कथा को सुनता है व बुराई त्याग कर धर्म के रास्ते पर चलता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है वही ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा का पुण्य लाभ उठाने की अपील करी है
वही सहयोग में मुख्य आयोजक ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी ,मोहित पांडे ,विनोद सिंह, भुवन पांडे ,कमल प्रथोली ,मोहन सिंह धोनी ,मोहित पाठक ,एलडी भट्ट ,हीरा सिंह, हयात सिंह ,अमित रावत ,राहुल बोरा संजय पांडे ,कमल भट्ट आदि मौजूद रहे