एसएमसी अध्यक्ष ने जीजीआइसी लोहाघाट के विद्यालय प्रबंधन पर सरकारी धन के दुरुपयोग के लगाए गंभीर आरोप मुख्यमंत्री से करी जांच की मांग
अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी लोहाघाट के एसएमसी अध्यक्ष हेमंतपांडे ने विद्यालय प्रबंधन पर सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच की मांग करी है गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए एसएमसी अध्यक्ष हेमंत पांडे ने बताया सरकार के द्वारा विद्यालय व छात्राओं के विकास के लिए अच्छी खासी धनराशि दी जाती है लेकिन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किसी भी कार्य को करने से पहले एसएमसी को विश्वास में लिए बिना विद्यालय के विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है एसएमसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विद्यालय में हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच करवाने की मांग उठाई है
उन्होंने कहा विद्यालय प्रबंधन अपनी मनमानी कर विद्यालय व छात्राओं के विकास के लिए आ रहे धन का खुले आम दुरुपयोग कर रहा है पांडे ने कहा जो भी सरकारी धन आ रहा है उसे सत प्रतिशत छात्राओ व विद्यालय के विकास में तथा सही जगह पर लगाया जाए तथा जो भी कार्य हो पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो और कोई भी कार्य करने से पहले एसएमसी को विश्वास में लिया जाए वही खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा ने फोन वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया लेकिन आरोप एसएमसी अध्यक्ष ने लगाए हैं तो वह जांच करेंगे तथा दोनों पक्षों से मामले को लेकर बात करी जाएगी जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी कुशवाहा ने कहा विद्यालय में जो भी कार्य होते हैं प्रस्ताव पास होने के उपरांत होते हैं जिसमें एसएमसी भी शामिल होती है सरकारी धन के दुरुपयोग की संभावना कम होती है कुल मिलाकर अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा आरोपों में कितनी सच्चाई है लेकिन आरोप गंभीर है