खेल विभाग ने लोहाघाट के छमनिया चोड़ में बनने वाले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि का किया सीमांकन
लोहाघाट के छमनिया चोड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की घोषणा करी थी मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के बाद खेल विभाग चंपावत ने महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण की कवायद शुरू कर दी है शुक्रवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी चंपावत बी सी पंत ने बताया राजस्व विभाग ने महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण के लिए
लगभग 500 नाली भूमि लोहाघाट के छमनियाचोड़ में खेल विभाग को हस्तांतरित करी थी जिसका सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट खेल निदेशालय को भेजी जा रही है सीमांकन कार्य में उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे