

स्वतंत्रता दिवस पर खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री का किया आयोजन
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल विभाग चंपावत के द्वारा चंपावत जिले में महिला व पुरुषों की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया वहीं लोहाघाट में पुरुष ओपन महिला, ओपन व जूनियर बालकों की 5 किलोमीटर व 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
दौड़ को व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया और निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद बर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया महिला ओपन व जूनियर वर्ग 5 किलोमीटर की दौड़ मीना बाजार चौराहे से डिग्री कॉलेज से वापस मीना बाजार में समाप्त हुई वहीं पुरुष ओपन दौड़ मीना बाजार चौराहे से देवीधार हथरंगीया होते हुए मीना बाजार में समाप्त हुई खेल विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ग में
प्रथम 6 स्थान में आने वाले विजेताओं को पुरस्कार दिए गए तथा देव कोचिंग सेंटर के स्वामी संजय देव द्वारा पुरुष ओपन व महिला ओपन के प्रथम दो स्थान में आने वाले खिलाड़ियों को एक वर्ष निशुल्क कोचिंग पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई वही सभी विजेता खिलाड़ियों को
व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ,अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर जगन्नाथ गोस्वामी , कैप्टन आनन्द मेहरा व्यापार संघ महासचिव विवेक ओली ,उपाध्यक्ष दिनेश सुतेरी व कैप्टन ललित देव के द्वारा सम्मानित किया गया वही खेल विभाग के
चंद्रशेखर ओली ने बताया बालक वर्ग जूनियर में प्रथम 6 स्थान में करन कुमार ,देवेश बोहरा, हिमांशु ,अमित सिंह ,अभिषेक सिंह कुंवर रहे तथा महिला ओपन में जानकी रावल ,ज्योति खर्कवाल,रिया ,कमलाधोनी , अनामिका बिष्ट ,भावना अधिकारी प्रथम 6 स्थान में रही तथा 10 किलोमीटर पुरुष ओपन वर्ग में
गौरव नाथ ,नितिन ,अमित ,सागर बल्दिया ,हिमांशु देव व गौरव गोस्वामी प्रथम 6 स्थान में रहे जिन्हें खेल विभाग के द्वारा आकर्षक पुरस्कार दिए गए आयोजन में शिक्षक गोविंद सिंह बोहरा ,नरेंद्र अधिकारी ,कैप्टन आनंद सिंह मेहरा, नितिन ढेक ,जीवन चंद्र राय, संजय फर्त्याल आदि के द्वारा सहयोग किया गया