

गांधी व शास्त्री जयंती पर खेल विभाग ने लोहाघाट मे क्रॉस कंट्री दौड़ का किया आयोजन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
लोहाघाट मे महात्मा गांधी/लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर खेल विभाग चंपावत के द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया दौड़ तीन वर्गों में आयोजित की जिसमें ओपन वर्ग बालक, ओपन वर्ग बालिका, जूनियर वर्ग मे क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। ओपन वर्ग पुरुष में दस किलोमीटर तथा महिला व जूनियर वर्ग में पांच किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई दौड़ में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया
बुधवार को निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ने मीना बाजार चौराहे से से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओपन वर्ग बालक मे गौरवनाथ प्रथम, मयंक अधिकारी द्वितीय , मनोज बिष्ट तृतीय, अमित चतुर्थ, निखिल ओली पांचवें तथा राहुल सिंह छठे स्थान पर रहे तो वही ओपन वर्ग महिला में प्रियंका धोनी प्रथम, जानकी रावल द्वितीय, कृतिका तीसरे, प्रियंका चौथे ,रिया पांचवे तथा कमला धोनी छठे स्थान पर रही, तो वहीं जूनियर वर्ग में आयुष कुमार प्रथम, देवेश बोरा दूसरे, नैतिक करायत तीसरे ,लवी जोशी चौथे, मनोज चौबे पांचवें तथा अमन मेहरा छठे स्थान पर रहे खेल विभाग के चंद्रशेखर ओली ने जानकारी देते हुए बताया प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम 6 स्थान में आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया उन्होंने बताया गांधी जयंती के अवसर पर आज जिले के लोहाघाट, टनकपुर व चंपावत में क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया वही सभी स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता, एसएचओ अशोक कुमार , एसआई पूरण सिंह , व्यापार संघ महासचिव विवेक ओली ,अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर आनंद सिंह मेहरा के द्वारा सम्मानित किया गया दौड़ को संपन्न कराने में गोविंद सिंह बोहरा, नरेंद्र अधिकारी, दीपक साह , नितिन ढेक , दीपक अधिकारी, मोहन सिंह राणा आदि के द्वारा सहयोग किया गया