

14 अक्टूबर से होगा लोहाघाट में राज्य स्तरीय लोहाघाट फुटबॉल कप प्रदेश की आठ टॉप टीमें करेंगी प्रतिभाग
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में 14 अक्टूबर से राज्य स्तरीय लोहाघाट फुटबॉल कप का आयोजन किया जा रहा है शुक्रवार को लोहाघाट फुटबॉल संघ अध्यक्ष बृजेश महरा ने जानकारी देते हुए बताया 14 अक्टूबर को जीआईसी खेल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा उन्होंने कहा प्रतियोगिता की तैयारिया पूरी कर ली गई है प्रतियोगिता में डॉक्टर महेश ढेक, विमल मेहता, दीपक सुतेरी ,नवीन कनौजिया, भुप्पी महरा ,नितिन ढेक आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है प्रतियोगिता को लेकर लोहाघाट में काफी जोश है