लोहाघाट:शिक्षकों की विदाई पर फूट-फूट कर रोए छात्र छात्राएं सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट


शिक्षकों की विदाई पर फूट-फूट कर रोए छात्र छात्राएं सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
जनपद चम्पावत के विकासखण्ड बाराकोट के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज मऊ में शिक्षकों एवं बच्चों का अटूट प्रेम देखने को मिला। विद्यालयों के शिक्षकों की विदाई पर छात्र-छात्राएं फूट-फूटकर कर रोने लगे। अपने शिष्यों का ये लगाव देखकर शिक्षकों के भी आंखों से आंसू छलक आये। इस प्यार और सम्मान को देख शिक्षकों ने कहा कि इस निश्छल प्रेम के लिए वे ताउम्र ऋणी रहेंगे। शिक्षक नरेश चन्द्र गहतोड़ी, सुभाष गिरी, पूनम त्रिपाठी, मोमीन जहां विगत 3-6 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत थे।
उनके द्वारा विद्यालय को ऊंचाइयों की बुलंदी पर पहुंचाया गया उनके स्थानान्तरण होने पर विद्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई छात्र-छात्राएं भावुक हो उठे और विद्यालय से अपने प्रिय शिक्षकों को जाते देख रोने लगे। नम आंखों लिए छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को घेर लिया और गले लगाकर रोने लगे। शिक्षकों ने शिक्षक होने का कर्तव्य निभाया और बच्चों को समझाकर बुझाकर शांत कराया। विदाई कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ऋतेश कुमार वर्मा, शिक्षक अरिमर्दन सिंह, जनार्दन प्रसाद, जगदीश चन्द्र जोशी, स्निग्धा कन्याल, अंजू फर्त्याल, सुनील चन्द्र गहतोड़ी, सुरेश लाल, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। वही सोशल मीडिया में
विडियो को लोग काफी पसंद कर रहे गुरु-शिष्य के बीच इस स्नेह का वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चाओं में है। लोग शेयर और कमेंट कर गुरु-शिष्य के इस रिश्ते की सराहना कर कह रहे हैं लोगो का कहना है कि यह सम्मान ही सबसे बड़ी पूंजी है।