पुलिस जवान भी है पेयजल समस्या से परेशान
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत खालगढ़ के छीड़ाखाल तोक में बरसों से पेयजल का भीषण संकट बारह महीने बना रहता है दो सौ के लगभग की आबादी के लिए मात्र एक हैंडपंप है जिस कारण छीड़ा खाल की छात्राओं का समय पढ़ाई में कम पानी भरने में ज्यादा बीतता है हैंडपंप में हर वक्त छात्र-छात्राओं को पानी भरते देखा जा सकता है इसके अलावा पंचेश्वर कोतवाली के पुलिस के जवान भी पेयजल समस्या से परेशान है उन्हें भी इसी हैंड पंप के पानी से काम चलाना पड़ता है हैंड पंप में बूंद-बूंद पानी के लिए छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है छात्राओं व क्षेत्र वासियों ने बताया आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी उन लोगों को पेयजल की सुविधा तक नहीं मिली है छात्राओं ने कहा पेयजल समस्या की वजह से वह पढ़ाई में ज्यादा वक्त नहीं दे पाती हैं ज्यादातर वक्त उनका हैंडपंप चलाने में बीत जाता है छात्राओं ने बताया हैंडपंप चलाते-चलाते उनके हाथों में दर्द हो जाता है तब जाकर पानी निकलता है छात्राओं ने कहा गर्मियों में समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है तब हैंड पंप से पानी निकलना बंद हो जाता है और उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर पानी ढोना पड़ता है छात्राओं ने एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट से पेयजल लाइन व सोलर हैंड पंप लगाने की मांग की है ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए वक्त मिल सके और क्षेत्र वासियों को पानी
वही पुलिस के जवान भी सोलर हैंड पंप की मांग कर रहे हैं क्योंकि इसी हैंड पंप के पानी से उनके मैस में खाना बनता है छात्राओं ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है एसडीएम लोहाघाट उनकी इस समस्या का संज्ञान लेगी और समस्या का समाधान करेंगी अब देखना है लोहाघाट की तेज तर्रार एसडीएम रिंकू बिष्ट कब तक छात्राओ की समस्या का समाधान कर पाती है फिलहाल छीड़ाखाल की दो सौ की आबादी भीषण पेयजल संकट से वर्षों से जूझ रही है