लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को मिली नई डेंटल सर्जन की सौगात पदभार किया ग्रहण
उत्तराखंडहेल्थ लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को मिली नई डेंटल सर्जन की सौगात पदभार किया ग्रहण रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट Kalikumaunkhabar Send an email July 27, 2024Last Updated: July 27, 2024 179 Kali Kumaun Khabar लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को मिली नई डेंटल सर्जन की सौगात पदभार किया ग्रहण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय को डेंटल सर्जन की सौगात दी गई है मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में एक नई डेंटल सर्जन की तैनाती की गई है शनिवार को डेंटल सर्जन डॉक्टर कृतिका अवस्थी ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में पदभार ग्रहण कर लिया है जल्द ही वह उप जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगी डेंटल सर्जन की तैनाती से दांत के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी उन्हें दांत संबंधी उपचारों व ऑपरेशन के लिए बाहर के अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा वही लोहाघाट के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा जल्द ही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में और भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती होने जा रही है वही डेंटल सर्जन की तैनाती होने पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ,जीवन गहतोड़ी ,राजकिशोर साह ,दीपक शाह, भुवन बहादुर आदि लोगों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद दिया है Kali Kumaun Khabar Tagsलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब मरीज बेहाल Kalikumaunkhabar Send an email July 27, 2024Last Updated: July 27, 2024 179