

सुमित भट्ट बने हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक
पिथौरागढ़ में आयोजित हिंदू जागरण मंच का एक दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग में कुमाऊं संभाग संगठन मंत्री मोहन जोशी जी चंपावत जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुमित भट्ट को जिला सहसंयोजक घोषित किया तथा अन्य आयाम का विस्तारीकरण किया गया जिसमें जिला संपर्क आयाम प्रमुख कमल सिंह पर्थोली,जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष भट्ट जिला कार्यकारिणी सदस्य अक्षय सिंह बोहरा व नगर संयोजक बादल पुनेठा ,सह नगर संयोजक अमित राय व नगर कार्यकारिणी सदस्य नवीन फर्त्याल को जिम्मेदारी दी गई। अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के कुमाऊं संभाग संगठन मंत्री मोहन जोशी ने समाज में फैल रही नशा वृत्ति,हिंदू बहन बेटियों की सुरक्षा व सम्मान,भूमि अतिक्रमण , समाज में चल रही अवैध गतिविधियां एवं पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध गतिविधियां एवं हिंदू समाज को तोड़ने के लिए विधर्मियों द्वारा चलाए जा रहे षड्यंत्र जैसे विषयों को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया , उन्होंने बताया हिंदू जागरण मंच का उद्देश्य एक सक्रिय, सुसंगठित , स्वाभिमानी और शक्तिशाली समाज की स्थापना करना है इस उद्देश्य को लेकर 1982 में इसकी स्थापना हुई, हिंदू जागरण मंच का कार्य आंतरिक सुरक्षा है समाज में घटने वाली किसी भी असामाजिक घटना को लेकर संगठन तुरंत प्रतिक्रिया करने का कार्य करता है और हिंदू समाज को संगठित कर उनकी सुरक्षा स्थापित करने का कार्य करने के साथ ही राष्ट्र से भक्ति से ओत प्रोत युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्र के कार्य में लगाने का कार्य करता है,