उत्तराखंड

लोहाघाट:18/ 19 आयु वर्ग के युवाओं के नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कराने के लिए स्वीप ने चलाया अभियान

रिर्पोट लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

18/ 19 आयु वर्ग के युवाओं के नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कराने के लिए स्वीप ने चलाया अभियान

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं के नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कराने को लोहाघाट मे स्वीप टीम ने विशेष अभियान चलाया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंपावत के निर्देशों के परिपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 18 से 19 आयु वर्ग के ऐसे नए मतदाता जिनकी उम्र 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही हो के लिए पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज शनिवार को राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट तथा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लोहाघाट में युवाओं को ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए तथा ऑफलाइन मोड में प्रारूप 6 में आवेदन कर निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा प्रारूप 6 भरवाए गए।

नोडल अधिकारी स्वीप जीवन चन्द्र कलौनी ने इन कार्येशालाओ में युवाओं को ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए तथा ऑफलाइन प्रारूप 6 में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझाया तथा बताया की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिन युवाओं को 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरे हो रहे होंगे वे सभी अपना नाम दर्ज कराने को आवेदन करें। आवेदन पूर्ण रूप से भर कर ई एल सी के नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित तहसील कार्यालय में जमा कराए जायेंगे। इसके अतरिक्त प्रत्येक बूथ के बी एल ओ द्वारा भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के नाम लिखने को प्रारूप 6 में आवेदन भरने की कार्यवाही भी चल रही है। उन्होंने बताया की स्वीप अभियान के तहत जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित की जा रही है।उन्होंने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करी कि

जिनके भी नाम मतदाता सूची में दर्ज करने से छूटे हैं वे भी अपना नाम अवश्य दर्ज करा लें।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र प्रकाश, गणेश पुनेठा, ई एल सी के नोडल अधिकारी सोनू कुमार, नीलम राय,अनिल रौतेला, सहित शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थीं।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!