आंदोलनउत्तराखंड

चम्पावत:पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों में गरजे शिक्षक कर्मचारी सरकार के खिलाफ करी नारेबाजी

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों में गरजे शिक्षक कर्मचारी सरकार के खिलाफ करी नारेबाजी 1 अक्टूबर को दिल्ली में देंगे धरना

लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर है शिक्षक व कर्मचारियों ने सोमवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चंपावत के गौरल चौड़ मैदान से लेकर स्टेशन बाजार तक ढोल नगाड़ों के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विशाल भारत यात्रा आक्रोश रैली निकालकर सरकार को चेताया तथा जल्द उनकी मांगे पूरी करने की मांग की वही रैली से पहले सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने गौरलचौड़ मैदान में बैठक कर

एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एन एम ओ पी एस के बैनर तले होने वाले विशाल धरने को सफल बनाने को लेकर चर्चा करी तथा आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखें वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोहरा ने प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से एक अक्टूबर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली में होने जा रहे विशाल धरने को सफल बनाने के लिए दिल्ली चलने का आवाह्न किया बोहरा ने कहा पेंशन सभी शिक्षक व कर्मचारियों का अधिकार है तथा उनके बुढ़ापे का सहारा है

जिसको शिक्षक व कर्मचारी लेकर रहेंगे चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न करना पड़े वहीं सभी शिक्षकों व कर्मचारी संगठनों ने एक सुर में कहा अगर सरकार उनकी पेंशन बहाल नहीं करती है तो सरकार 2024 लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे कर्मचारियों ने कहा सरकार अपने सांसदों व विधायकों को पेंशन देती है लेकिन जो कर्मचारी जिंदगी भर सरकार व जनता की सेवा करते हैं उनकी पेंशन सरकार ने बंद कर दी है जो कर्मचारी के साथ घोर अन्याय है

इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई होगी वहीं प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के अलावा बाहरी प्रदेशों से भी कई शिक्षक व कर्मचारी नेता चंपावत पहुंचे हुए थे कुल मिलाकर शिक्षक व कर्मचारियों की नाराजगी कहीं सरकार को 2024 लोकसभा चुनाव में भारी न पड़ जाए क्योंकि पूरे देश के शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर अड़े हुए हैं आक्रोश रैली में नागेंद्र जोशी, मिंटू राणा ,जितेंद्र बल्दिया, इदुवर जोशी, गोविंद मेहता, गोविंद थुवाल, नरेश जोशी सहित कई शिक्षक और कर्मचारी नेता मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button