लोहाघाट:पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों की बैठक आंदोलन को लेकर तय की गई रणनीति
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों की बैठक आंदोलन को लेकर तय की गई रणनीति
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तहत 26 सितंबर 2024 को देश के सभी जिला मुख्यालयों की तरह जिला मुख्यालय चम्पावत में एनपीएस(NPS) और यूपीएस (UPS) के विरोध में आयोजित होने वाली शिक्षक कर्मचारियों की पेंशन *आक्रोश रैली* के आयोजन के संदर्भ में आज रविवार को चंपावत के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन शिक्षक भवन लोहाघाट में किया गया। एनएमओपीएस (NMOPS) के जिला ध्यक्ष गोविंद मेहता की अध्यक्षता एव मंत्री प्रकाश तड़ागी के संचालन में आयोजित बैठक में आक्रोश रैली में शत प्रतिशत भागीदारी करने का निर्णय लिया गया।जिला अध्यक्ष गोविंद मेहता ने बताया कि आक्रोश रैली दोपहर 2:30 बजे से जिला रोडवेज स्टेशन चम्पावत से कलेक्ट्रेट तक आयोजित की जाएगी। जिसमें कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा जिसके पश्चाताप कलेक्टेट परिसर में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को सभी शिक्षक,कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा,राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, पर्वतीय कर्मचारी संघ के मंत्री वीरेंद्र मेहता, रामप्रकाश कलाकोटी, नरेश जोशी,कैलाश फर्तयाल, संजय कुमार, कीर्ति भट्ट, सतीश गहतोड़ी, संजय कुमार,विनोद गिरी, बलवंत सिंह, प्रधुमन भट्ट ,मनोज गर्ग,दिनेश जोशी,अरविंद गरकोटी,राजकुमार सिंह आदि ने विचार रखे।