2 दिन से लापता अधेड़ का सव चीड़ के पेड़ में लटका मिला
लोहाघाट थाना क्षेत्र के कमलेख गांव के रहने वाले महेश सिंह (50) पुत्र स्वर्गीय दान सिंह 11 जुलाई को अचानक घर से लापता हो गए थे परिजनों के द्वारा लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी वहीं परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा तलाश के दौरान 13 जुलाई शनिवार को महेश सिंह के सव को गहतोड़ा जाने वाली सड़क के नीचे गधेरे में चीड़ के पेड़ से लटका हुआ मिला परिजनों के द्वारा इसकी सूचना लोहाघाट थाने में दी गई सूचना पर लोहाघाट थाने के एसआई पूरन सिंह ,एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल वजीरचंद ,कांस्टेबल मदन नाथ घटनास्थल पर पहुंचे वही एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर मौके पर ही पंचायत नामा भर सव को लोहाघाट मोर्चरी में रखवा दिया गया है जिसका रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा तथा पुलिस मामले की विवेचना कर रही है