3 साल से क्षतिग्रस्त सड़क 101 वर्षीय वीरांगना को डेढ़ किलोमीटर डोली में बैठाकर कर अस्पताल लाए ग्रामीण प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप कहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का हो रहा अपमान
एक और सरकार व प्रशासन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीरांगनाओं को सम्मानित कर रहा है वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव की क्षतिग्रस्त सड़क पिछले तीन वर्ष से ठीक तक नहीं की गई शुक्रवार को लोहाघाट ब्लॉक के सुतेड़ा गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हर दत्त जी की धर्मपत्नी 101 वर्षीय वीरांगना श्रीमती दुर्गा देवी का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया लेकिन गांव की सड़क पिछले 3 वर्ष से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है वीरांगना दुर्गा देवी का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर क्षेत्र के युवा आनन फानन में डोली के सहारे उन्हें लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चल मुख्य सड़क तक लाए
जहां से वाहन के जरिए उन्हें अस्पताल भेजा गया वहीं सुतेड़ा के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया है क्षेत्र के युवा कमल शर्मा व ग्रामीणों ने कहा 3 साल से गांव की सड़क टूटी पड़ी है कई बार डीएम ,एसडीएम व मुख्यमंत्री से सड़क ठीक करने की गुहार लगाई जा चुकी है पर किसी के द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया कमल शर्मा ने बताया पिछले महीने एसडीएम लोहाघाट के निर्देश पर तहसीलदार लोहाघाट के साथ प्रशासन की टीम ने क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया इसके बाद बैठक कर ग्रामीणों की सहमति बन गई थी कमल ने बताया एक दो लोगों को आपत्ति थी जिस पर अधिकारियों ने कहा मामला सुलझा लिया जाएगा और सड़क को ठीक कर दिया जाएगा
ग्रामीणों ने प्रशासन पर हील हवाली का गम्भीर आरोप लगाया ग्रामीणों ने कहा प्रशासन ने वादा करने के बाद भी उनकी सड़क को ठीक नहीं किया उन्होंने कहा प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं करना चाहता है ग्रामीणों ने कहा एक और सरकार और प्रशासन वीरांगना दुर्गा देवी को 101 वर्ष पूरे होने पर सम्मानित करता है दूसरे और उनके गांव की सड़क को ठीक नहीं करता है यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का घोर अपमान है उन्होंने कहा हरि दत्त जी वह सेनानी है जिन्होंने देश के लिए गोलियां तक खाई उन्होंने कहा सड़क बंद होने से गांव की एकमात्र डेयरी तक बंद पड़ी है जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलता था
ग्रामीणों ने कहा ना मालूम प्रशासन पर किसका दबाव है जो इस मामूली समस्या का समाधान तक नहीं कर पा रहा है और जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं वही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द गांव की सड़क ठीक नहीं की गई तो ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ धरने में बैठ जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी