लोहाघाट:उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो में चालकों से लिया जा रहा है क्लर्क का काम
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट


उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो में चालकों से लिया जा रहा है क्लर्क का काम
उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो में आजकल चालक वाहन चलाना छोड़ क्लर्क का काम कर रहे हैं लोहाघाट डिपो के वर्कशॉप व कार्यालय में कलर्क न होने से निगम प्रबंधन के द्वारा चालकों से जबरन कलर्क का काम लिया जा रहा है जिस कारण कार्य में काफी गलतियां होने से कई दिक्कतों का सामना चालक व परिचालकों को करना पड़ रहा है रोडवेज एम्पलाइज यूनियन अध्यक्ष जगदीश जोशी ने कहा निगम प्रबंधन द्वारा डीपो को कलर्क तो नहीं दिए जा रहे हैं उल्टा चालकों से कलर्क की ड्यूटी करवाई जा रही है जबकि डिपो में चालकों की काफी कमी है
इसके अलावा चालकों को कलर्क के कार्य का ज्ञान न होने के कारण उनके द्वारा कार्य में काफी गलतियां करी जा रही हैं जिनका खामियाजा अन्य चालक व परिचालकों को भुगतना पड़ रहा है वही अध्यक्ष जगदीश जोशी व चालकों ने निगम प्रबंधन से लोहाघाट डिपो में कलर्क की तैनाती कर चालकों को उनके मूल ड्यूटी में भेजने की मांग करी है