लोहाघाट:पर्यटन विभाग की लापरवाही लाखों रुपए की लागत से बनी एंगलिंग हट का फटा फर्स सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
पर्यटन विभाग की लापरवाही लाखों रुपए की लागत से बनी एंगलिंग हट का फटा फर्स सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम
पर्यटन विभाग चंपावत के द्वारा लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पंचेश्वर क्षेत्र में एंग्लिंग को बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष लाखों रुपए की लागत से एंग्लिंग हट का निर्माण करवाया था पर पर्यटन विभाग व निर्माण दाई संस्था की लापरवाही व देखरेख के अभाव के चलते एक बारिश में ही हट का फर्श फट गया है निर्माण दाई संस्था के द्वारा फर्श डालने के लिए बिछाई गई मिट्टी को बैठने तक नहीं दिया गया और फर्श में पटाल बिछा दिए गए इस बार की बारिश से मिट्टी बैठने से फर्श व सीवर पिट फट गया तथा पानी के लिए रखी गई टंकी टूट गई
अगर अब बारिश होती है तो हट की सुरक्षा दीवार को भी खतरा हो सकता है पर पर्यटन विभाग के द्वारा मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है लोगों का कहना है हट की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है ना ही सीसीटीवी कैमरा लगा रखें लोगों ने कहा जब हट में लाखों रुपए निर्माण कार्य में लगाए गए हैं तो उसकी सुरक्षा के लिए चौकीदार और सीसीटीवी कैमरा होना अनिवार्य है अन्यथा आराजक तत्वों के द्वारा हट को नुकसान पहुंचाया जा सकता है क्षेत्र वासियों ने पर्यटन विभाग व प्रशासन से एंग्लिंग हट में सीसीटीवी लगाने व फर्स निर्माण की मांग की है
मालूम हो इससे पूर्व इसी जगह में बनी हट देखरेख के अभाव व अराजक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दी गई थी लोगों का कहना है अगर हट की देखरेख नहीं होगी तो इस है का भी वही हाल होगा सिर्फ सरकारी धन की बर्बादी होगी हालांकि हट काफी खूबसूरत बनाई गई है मालूम हो पंचेश्वर एंग्लिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध जगह है जहां एंग्लिंग करने के लिए देस ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं