आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:दो दिवसीय नगरू घाट मेले का हुआ शुभारंभ देव डांगरों के जत्थे ढोल नगाड़ों व नागार्जुन बाबा के जयकारों के साथ पहुंचे नागार्जुन मंदिर 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

दो दिवसीय नगरू घाट मेले का हुआ शुभारंभ देव डांगरों के जत्थे ढोल नगाड़ों  के साथ पहुंचे नागार्जुन मंदिर

लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे नगरूघाट मेले का गुरुवार को मेला कमेटी अध्यक्ष जगदीश कलोनी के दिशा निर्देश पर शुभारंभ हो गया है क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित प्रवीन पांडे ने बताया नेपाल सीमा में महाकाली नदी के तट पर बैकुंठ चतुर्दशी पर नागार्जुन मंदिर में लगने वाले दो दिवसीय मेले में आज गुरुवार शाम को सीमांत क्षेत्र के बगोटी ,सल्टा ,जमरसों, लेटी , मझपीपल , देवकुड़ा , सुल्ला ,पाशम व सुनकुरी से नागार्जुन बाबा के जयकारों व ढोल नगाड़े के साथ देव डांगरो के जत्थे नागार्जुन मंदिर पहुंचे

उन्होंने बताया इस दौरान देव डांगरो ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया पंडित पांडे ने बताया आज रात देव डांगरो के जत्थे नागार्जुन बाबा मंदिर की परिक्रमा कर भक्तों को आशीर्वाद देंगे तथा रात्रि में भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेले का आयोजन होगा तथा कल शुक्रवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा पर देव डांगर व भक्त महाकाली नदी के काली ताल में पवित्र स्नान कर नागार्जुन बाबा की पूजा अर्चना कर वापस अपने घरों को लौटेंगे

पंडित पांडे ने कहा मेले में सीमांत गांव के सैकड़ो भक्तों के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं उन्होंने बताया नागार्जुन बाबा में सीमांत क्षेत्र के लोगों की बड़ी आस्था है उन्होंने कहा कल बुधवार की रात सीमांत गांव में पूजाअर्चना का दौर जारी रहा तथा देव डांगरो ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए उनके कष्टों का निवारण किया पंडित पांडे ने बताया मेले में शामिल होने के लिए

 

बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घर पहुंचे हुए हैं इस दौरान पुजारी गंगादत्त पांडे ,डॉक्टर सतीश पांडे ,विक्रम सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!