लोहाघाट:दो शातिर महिलाओं ने लोहाघाट में 10 से अधिक व्यापारियों को लगाया चूना
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
दो शातिर महिलाओं ने लोहाघाट में 10 से अधिक व्यापारियों को लगाया चूना
लोहाघाट नगर में पिछले एक हफ्ते से घूम रही दो संदिग्ध शातिर महिलाओं के द्वारा लोहाघाट के लगभग 15 से अधिक व्यापारियों से खरीददारी कर ठगी की गई है सोमवार को व्यापार संघ महासचिव विवेक ओली व अन्य व्यापारियों के द्वारा दोनों शातिर महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया विवेक ओली ने बताया यह दोनों महिलाएं एक हफ्ते से लोहाघाट नगर में सक्रिय है इनके द्वारा नगर की विभिन्न दुकानों में खरीददारी करने के बहाने से व्यापारियों से ठगी की जा रही है ओली ने कहा व्यापारियो के द्वारा
जब इस बात की शिकायत उनसे की गई तो आज सोमवार को पीआरडी रमेश राय की सूचना पर दोनों शातिर महिलाओं को एक दुकान में व्यापारी से ठगी करते हुए पकड़ लिया गया इसके बाद उन्हें लोहाघाट पुलिस के हवाले किया गया है जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है दोनों महिलाएं अन्य प्रदेशों व नगरों से आई हुई है समस्त व्यापारियों से अनजान लोगों से सावधान रहने की अपील की है