8 दिन की कठिन पैदल यात्रा के बाद केदारनाथ पहुंचे डुगरा बोरा क्षेत्र के दो युवा
लोहाघाट ब्लॉक के सीमावर्ती डुंगराबोरा क्षेत्र के दो युवाओ ने प्रथम नवरात्र पर गढ़मुक्तेश्वर धाम से बाबा केदारनाथ की कठिन पैदल यात्रा शुरू की थी युवा दीपक सिंह व ध्रुव बोहरा 8 दिन की कठिन यात्रा के बाद केदारनाथ पहुंचे चुके जहां दोनों युवाओं ने बड़ी श्रद्धा से बाबा केदारनाथ के दर्शन किए युवाओं ने बताया वह भोलेनाथ के भक्त हैं और उन्हीं की प्रेरणा से इस कठिन यात्रा को कर रहे हैं भोलेनाथ के आशीर्वाद से उनकी यह यात्रा सफल हुई बाबा केदार के दर्शन कर वह धन्य हो गए हैं युवाओ ने बताया यात्रा में उन्हें काफी आनंद आया भोलेनाथ की कृपा से रास्ते में उन्हें कोई कठिनाई नहीं आई दोनों युवाओ ने भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए इस कठिन यात्रा को पूरा किया अब युवा वापस पैदल केदारनाथ से गढ़मुक्तेश्वर की यात्रा करेंगे
मालूम हो लोहाघाट क्षेत्र से केदारनाथ की दूरी लगभग 500 किलोमीटर है कुल मिलाकर युवा केदारनाथ जाने और आने में लगभग एक हजार किलोमीटर की कठिन यात्रा करेंगे यात्रा को लेकर युवाओं में काफी जोश है