2 हफ्ते बाद लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड सेवा मंगलवार को फिर रही बंद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया मनमानी का गंभीर आरोप पूरे हफ्ते अल्ट्रासाउंड सेवा न मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी
लगभग दो हफ्ते से खराब पड़ी लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की अल्ट्रासाउंड मशीन के ठीक होने से सोमवार को बड़ी संख्या दूर-दूर क्षेत्र से आई गर्भवती महिलाओं व मरीजो के अल्ट्रासाउंड हुए अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक होने से गर्भवती महिलाओं व मरीजो ने राहत की सांस ली ही थी पर वही आज मंगलवार को अल्ट्रासाउंड सेवा फिर बंद रही अल्ट्रासाउंड रूम में ताला लटका रहा जिस कारण दूर-दूर क्षेत्र से आए मरीज बैरंग वापस घरों को लौटे क्षेत्र के राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह ,दिनेश नाथ, कलावती देवी, अमित सिंह, रमेश चंद्र , अनीता आदि ने कहा रेडियोलॉजिस्ट होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में लगभग पिछले एक वर्ष से सिर्फ तीन दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी जा रही है लोगों ने स्वास्थ्य विभाग व रेडियोलॉजिस्ट पर मनमानी करने का गंभीर आरोप लगाया लोगों ने बताया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन ब्लाकों से मरीज आते है लोगों ने कहा लगभग दो हफ्ते के बाद सोमवार को अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू हुई पर उसके बावजूद दूसरे दिन ही मंगलवार को अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटके हुए मिले जिस कारण दूर दूर क्षेत्र से आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लोगों ने सीएमओ चंपावत से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में पूरे हफ्ते अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने की मांग की है लोगों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है लोगों ने कहा दूर-दूर क्षेत्र से आने वाले मरीजों को सिर्फ तीन दिन अल्ट्रासाउंड सेवा मिलती है बचे हुए तीन दिनों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण गर्भवती महिलाओं व मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ता है पर स्वास्थ्य विभाग को जनता की इस समस्या से कोई लेना देना नहीं है जिस कारण क्षेत्रीय जनता में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है जल्द ही लोग स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना रहे हैं वहीं लोगों ने कहा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की अल्ट्रासाउंड सेवा को बदहाल बनाने में क्षेत्र के कुछ छूट भैया नेताओं का भी बड़ा हाथ है उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रेडियोलॉजिस्ट के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है