उत्तराखंड

लोहाघाट :स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन पर उत्तराखंड राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन  स्वामी विवेकानन्द जी ने मनाया था अपना 38वां जन्मदिन मायावती आश्रम, लोघाघाट में 

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन पर उत्तराखंड राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानन्द जी ने मनाया था अपना 38वां जन्मदिन मायावती आश्रम, लोघाघाट में

 

लोहाघाट स्वामी विवेकानन्द जी की 161वीं जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द राजकीय पीजी कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं अद्वैत आश्रम मायावती के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्वामी जी के जीवन, उनके युवाओं को साथ लेकर कैसे हिंदुस्तान की परिकल्पना, समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करी गई l जिसमें उत्तराखंड के महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राऐं ने भाग लिया lमेजबान महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रकाश लखेड़ा को बनाया गया है, जो मायावती आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानन्दजी महाराज की प्रेरणा से तीसरी बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l

इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र पुरस्कार के अलावा 27 अन्य को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा जिसमें अद्वैत आश्रम, मायावती के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां 31 मार्च 2024 एवं 01 अप्रैल को विशेष शिविर में शामिल होने का अवसर मिलेगा l मालूम हो कि स्वामी जी ने परिवाज्रक के रूप में देवभूम की यात्रा की थी l 1901 में 3 जनवरी को वह लोहाघाट से 9 किलोमीटर दूर अद्वैत आश्रम, मायावती में आए थे तथा 15 दिन तक यहां प्रवास किया था l इस दौरान स्वामी जी ने अपना 38वाँ जन्मदिवस बर्फ की सफेद चादर में लिपटे परिवेश में मनाया था l आज के राष्ट्रीय व सामाजिक परिवेश को देखते हुए अधिकांश जनमानस यह महसूस करने लगा है कि स्वामी जी के विचारों को आत्मात करही 21वीं सदी के नए भारत का निर्माण किया जा सकता है l इन्हीं भावनाओं की मशाल को संदेश के रूप में लेकर स्वामी जी के अनन्य अनुयाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के लोगों को आलोकित कर वैश्विक वैचारिक क्रांति लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं l


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!