लोहाघाट:8 किलोमीटर पैदल चल जन समस्या सुनने बरुड़ी पहुंचे लोहाघाट विधायक अधिकारी गंगाली बरुड़ी सड़क का विधायक निधि से होगा निर्माण / ग्रामीणों को एएनएम सेंटर खोलने का दिया आश्वासन
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_20241020_185904-780x470.jpg)
![](https://kalikumaunkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_20241020_185904-780x470.jpg)
8 किलोमीटर पैदल चल जन समस्या सुनने बरुड़ी पहुंचे लोहाघाट विधायक अधिकारी गंगाली बरुड़ी सड़क का विधायक निधि से होगा निर्माण ग्रामीणों को एएनएम सेंटर खोलने का दिया आश्वासन
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी लगातार विधानसभा के दुर्गम क्षेत्रो के दौरे पर है जहां विधायक अधिकारी के द्वारा जन समस्याएं सुन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है रविवार को विधायक अधिकारी 8 किलोमीटर पैदल चल बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ बरूड़ी गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने विधायक अधिकारी का जोरदार स्वागत किया अपने बीच विधायक को प्रकार ग्रामीण काफी खुश नजर आए बरुड़ी में विधायक ने जन चौपाल लगाई
चौपाल में गंगाली ,बरूड़ी और गायकाज्यूँला के ग्रामीण शामिल हुए ग्रामीणों ने विधायक अधिकारी के सामने सड़क ,पानी व अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा विधायक अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा पेयजल समस्या के समाधान के लिए मौके से जल संस्थान के अधिकारियों को फोन कर एक हफ्ते के भीतर आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए वहीं विधायक अधिकारी ने सड़क की समस्या को काफी गंभीरता से लेते हुए
विधायक निधि से गंगाली बरूड़ी सड़क निर्माण की घोषणा की जिसका ग्रामीणों ने ताली बजाकर स्वागत किया वही विधायक अधिकारी ने गंगाली प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया विद्यालय में बच्चों को हो रहे खतरे को देख तुरंत मौके से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चाहरदीवारी निर्माण के निर्देश दिए तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा की कमी को देखते हुए जल्द एएनएम सेंटर खोलने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया विधायक अधिकारी ने कहा आपदा से विधानसभा में भारी नुकसान हुआ है जिसका उनके द्वारा निरीक्षण लगातार किया जा रहा है
तथा ग्रामीणों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है विधायक ने कहा सुतेड़ा सील सड़क तथा नोलियां गांव सड़क निर्माण के मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था निर्माण में वन विभाग की आपत्ति लगी हुई थी जिसका लगभग समाधान किया जा चुका है जल्द दोनों गांव के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल, सक्षम अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे