विस्थापन न करने पर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे चमनपुर के ग्रामीण 17 वर्षों से कर रहे हैं विस्थापन का इंतजार खतरनाक भवनो में रहने को मजबूर ग्रामीण
चंपावत जिले के बाराकोट कोट ब्लॉक के बेडा बेडवाल ग्राम सभा के चमनपुर व भनखोला तोक में वर्ष 2007 में आई भीषण आपदा से भारी नुकसान पहुंचा था गांव के लगभग सभी भवन खतरे की जद में आ गए थे भूगर्भी सर्वेक्षण टीम के द्वारा दो बार सर्वे कर भवनो को खतरे की जद में बताते हुए क्रॉस का निशान लगाया गया ग्राम प्रधान मीनाक्षी जोशी ने बताया प्रशासन को कई बार सूचना देने के बावजूद चमनपुर तोक के ग्रामीणों को
17 वर्ष से बीत जाने के बाद भी विस्थापित नहीं किया गया खुद उनके दोनों भवन खतरे की जद में है जन मिलन केंद्र में उन्होंने शरण ली हुई है उन्होंने कहा चमनपुर तोक में चार-पांच परिवार खतरा बने भवनों में रहने को मजबूर है उनके साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है पर प्रशासन के द्वारा 17 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों की सुध नहीं ली गई है और अभी तक विस्थापन की कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा शासन प्रशासन की बेरुखी के चलते अधिकतर परिवार पलायन कर चुके है जो यहां बचे हैं उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह दूसरी जगह भवन बना सके वहीं ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रशासन ग्रामीणों को विस्थापित नहीं करता है तो
वह इस बार पंचायत चुनाव का पूर्णतया बहिष्कार करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ग्राम प्रधान मीनाक्षी जोशी ने बताया गांव के 6/7 परिवारों ने झिरकोनी ग्राम सभा में अपने खर्चे से भवन बनाए हैं तथा उन्हें भी दान में एक भवन मिला हुआ है सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बावजूद ऑब्जर्वर द्वारा उन लोगों के नाम निर्वाचन नामावली में नहीं लिखा जा रहे हैं उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से उन्हें जल्द विस्थापित करने
तथा झिरकोनी ग्राम सभा में निर्वाचन नामावली में नाम दर्ज करने की मांग की है मांग करने में घनश्याम जोशी ,भुवन चंद्र जोशी, लोकमनी जोशी, पीतांबर जोशी ,नारायण दत्त जोशी, राजू जोशी आदि ग्रामीण मौजूद रहे