फिर करेंगे गुरिल्ले आंदोलन लोहाघाट में हुई आपात बैठक18 साल से नहीं हुई मांगे पूरी
26 अक्टूबर को चंपावत एस एस बी गुरिल्ला संगठन की एक आपात बैठक एस 0एस0 बी प्रदेश प्रचारक एवं चंपावत के जिला अध्यक्ष ललित बगौली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गुरिल्ला संगठन प्रदेश प्रचारक एवं जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने कहा एस एस बी गुरिल्ला संगठन अपनी मांगो के लिए 18 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि मणिपुर की सरकार ने एस0 एस 0बी 0गुरिल्लों को नौकरी, पेंशन दे दी है और कई बार उत्तराखंड के गुरिल्ला देहरादून में धरना प्रदर्शन कर चुके हैं पर उत्तराखंड सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है गुरिल्ला संगठन के जिला अध्यक्ष ललित बागौली ने कहा 2 सितंबर 2024 को जब सी0 एम आवास कूच था। तो गृह सचिव रिद्धिमा अग्रवाल ने गुरिल्ला संगठन के पदाधिकारीयों को वार्ता के लिए बुलाया। गृह सचिव ने 48 घंटे का समय दिया था। कि जहां-जहां गुरिल्लाओ की फाइल रुकी है। 48 घंटे में उसमें कार्रवाई की जाएगी। लेकिन डेढ़ माह बीतने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने कहा समस्त उत्तराखंड के पदाधिकारी 10 नवंबर को देहरादून जाएंगे और 11 नवंबर को जैन धर्मशाला में एक आपातकालीन मीटिंग होगी और मीटिंग के बाद सरकार को 15 दिसंबर तक उनकी मांगों को पूरा करने का समय दिया जाएगा अगर इस बार उनकी मांगे नहीं मानी गई तो तो 17 दिसंबर को समस्त उत्तराखंड के गुरिल्ला देहरादून कूच करेंगे और 18 दिसंबर से अनिश्चितकाल हड़ताल और मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।