उत्तराखंड

लोहाघाट के युवा चक्षु जोशी की मुहिम ला रही रंग बेसहाराओ को मिल रहा मुफ्त भोजन

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

नगर लोहाघाट के युवा चक्षु जोशी की मुहिम ला रही रंग बेसहाराओ को मिल रहा मुफ्त भोजन

नगर लोहाघाट के युवा चक्षु जोशी राजधानी देहरादून के गरीब वंचित लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी उठाएं हुए है उनके द्वारा एक एनजीओ हेल्प हैंड्स विथ चक्षु नाम से शुरू किया गया है जिसमें उनके द्वारा गरीब लोगों व बेसहारा बच्चों को निशुल्क भोजन व कपड़े दिए जाते हैं जिसके लिए वे देहरादून क्षेत्र में अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं वही चक्षु जोशी ने बताया आने वाले समय में वह पूरे प्रदेश में इस कार्य को करेंगे

उन्होंने बताया इस कार्य में देव तुल्य जनता के जनता का उन्हें बढ़ चढ़ कर सहयोग मिल रहा है उन्होंने समस्त सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा आप सभी भी इस मुहिम से जुड़े वही चक्षु के द्वारा के जा रहे इस नेक कार्य की सभी लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है मालूम हो चक्षु के पिता पूरन चंद्र जोशी पीडब्लूडी लोहाघाट तथा माता चंद्रा जोशी( स्वीटी) रा0 महाविद्यालय लोहाघाट में कार्यरत है चक्षु से निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है

(मोबाइल नंबर=8865990890

इंस्टाग्राम=helpinghandswithchakshu

Support us 🙏🏻🙏🏻)

 

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!