लोहाघाट:युवा कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व0राजीव गांधी का जन्म दिवस
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
युवा कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व0राजीव गांधी का जन्म दिवस
लोहाघाट( चंपावत)आज पूरा देश कंप्यूटर क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को धूमधाम से मना रहा है वही चंपावत जिले के लोहाघाट में युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को काफी धूमधाम से मनाया तथा उनके चित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल कॉन्ग्रेस पीसीसी सदस्य व युवा कांग्रेस पदाधिकारियो ने कहा स्वर्गीय राजीव गांधी देश के सबसे लोकप्रिय और
सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री रहे उन्ही के द्वारा देश में डिजिटल क्रांति ,पंचायती राज व युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार देने के साथ-साथ देश हित में अनेको कार्य किए गए उन्होंने बताया राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ तथा अपनी मां आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत के बाद उन्होंने 1984 में विषम परिस्थितियों में देश की कमान संभाली तथा जनता के आशीर्वाद से 403 सीटे जीत कर जीत नया रिकॉर्ड बनाया जो आज तक कायम है युवा कांग्रेस नेताओ ने कहा देश को ऊंचाई की बुलंदियों पर लाने के लिए स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा कई कार्य किए गए जिन्हें देश आज तक याद करता है यहां तक कि देश के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान तक दे दिया उन्होंने कहा स्वर्गीय गांधी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है इस मौके पर लोकेश पांडे, विनोद कोठारी ,विनोद बडेला ,मंटूओली,अनिल कुमार ,सोनम बोहरा आदि युवा मौजूद है