उत्तराखंड

लोहाघाट:राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़े युवा /सचिन बोहरा ने मारी बाजी/हर युवा का सपना भारतीय सेना 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़े युवा /सचिन बोहरा ने मारी बाजी/हर युवा का सपना भारतीय सेना

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लोहाघाट में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया इस दौरान लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया गया तथा ओली फिजिकल अकादमी के कोच पूर्व सैनिक मयंक ओली के द्वारा अग्निवीर भरती की तैयारी कर रहे क्षेत्र के युवाओं की छमनियों स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया दौड़ में डा0लीलाधर भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति हल्द्वानी के द्वारा के द्वारा सहयोग किया गया

मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पांडे व विशिष्ट अतिथि यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल व लोकेश पांडे के द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाई गई मुख्य अतिथि पांडे ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज युवा खेल के क्षेत्र में जाकर भी अपना भविष्य बना सकते हैं उन्होंने कहा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं संचालित की है

उन्होंने सभी युवाओं को अग्निवीर भरती के लिए शुभकामनाएं दी तथा कोच मयंक ओली के प्रयासों की सराहना की वहीं दौड़ में युवाओं ने काफी जोश दिखाया भारतीय सेना के सचिन बोहरा ने 4 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान, रोहित अधिकारी ने दूसरा तथा आशीष गरकोटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं अकादमी के द्वारा प्रथम 20 धावकों को पुरस्कार दिया गया वहीं कोच मयंक ओली ने समस्त अतिथियों का स्वागत कर सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया विशेष तौर पर सहयोग कर रहे एनआरआई राज भट्ट को धन्यवाद दिया एनआरआई राज भट्ट के द्वारा क्षेत्र के पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में जरूरतमंद युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास किए जाते हैं

वही दौड़ में प्रतिभाग कर रहे हर युवा का सपना भारतीय सेना में जाने का है मालूम हो कोच मयंक ओली के द्वारा क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना में जाने की निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है उनके ट्रेंड किए 117 युवा सेना,पुलिस व अन्य बलों में सेवाएं दे रहे हैं इस दौरान कैलाश तलनिया ,मंटू औली ,मनोज करायत ,दीपक बोरा आदि मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!