उत्तराखंड

लोहाघाट:युवाओं ने बचाई घायल बैल की जान उपचार करा कर सोपा पशु पालक को भविष्य में बैल को न छोड़ने की दी नसीहत 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

युवाओं ने बचाई घायल बैल की जान उपचार करा कर सोपा पशु पालक को भविष्य में बैल को न छोड़ने की दी नसीहत

लोहाघाट के कलीगांव के एक पशुपालक के द्वारा अपने पाले हुए घायल बैल को लोहाघाट पुल्ला सड़क में आवारा छोड़ दिया गया था रविवार को युवाओं की नजर जब दर्द से तड़पते हुए बैल पर पड़ी तो (हेल्पहैंड्सविथचक्षु) एनजीओ के युवा तत्काल मदद को आगे आए युवा चक्षु जोशी ने बताया बेल के सर पर काफी गंभीर चोट लगी हुई थी तथा उसके मालिक के द्वारा उसे छोड़ दिया गया था चक्षु जोशी ने बताया उन लोगों ने तुरंत लोहाघाट पशु चिकित्सालय फोन कर मदद मांगी

जिस पर तत्काल डॉक्टर जनक चंद व पायलट गोविंद तिवारी मौके पर पहुंचे और घायल बेल का उपचार किया चक्षु ने बताया उपचार के बाद बैल को मलिक का पता लगाकर सोप दिया गया तथा भविष्य में बैल को न छोड़ने तथा उसका उपचार कराने की नसीहत दी गई वहीं युवाओं के इस कार्य की लोगों ने भरपूर सराहना की गई युवाओं ने क्षेत्र के सभी पशुपालकों से अपने पालतू पशुओं को न छोड़ने की अपील की है

युवाओं के द्वारा पशु चिकित्सक डॉक्टर जनक चंद व पायलट गोविंद तिवारी को धन्यवाद दिया गया उपचार में विकास साह,यस मेहरा ,छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक आदि के द्वारा सहयोग किया गया मालूम हो चक्षु अपने एनजीओ के माध्यम से देहरादून में गरीब बच्चों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराते हैं


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!