

51पव्वे देसी शराब के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश व पुलिस उपाधीक्षक महोदय चंपावत के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम / लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष में लागू आदर्श आचार संहिता के पालन में थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ामडी पुलिया से विषंग द्वार से, लोहाघाट से 01 अभियुक्त को 51पव्वे अवैध देशी शराब माल्टा मार्का के साथ गिरफ़्तार किया गया! जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में धारा 60(1)(क) सयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम बनाम चंचल सिंह मेहरा निवासी झलानदेव थाना लोहाघाट उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम मे Add SI धर्मेंद्र प्रसाद थाना लोहाघाट,हे0का0 62वजीर चन्द, का0 टैनिश राणा थाना लोहाघाट शामिल रहे