उत्तराखंडपुलिस

लोहाघाट:672.5 ग्राम चरस के साथ टनकपुर का युवक गिरफ्तार* 

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

672.5 ग्राम चरस के साथ टनकपुर का युवक गिरफ्तार*

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदया चम्पावत के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के क्रम में चल रहे ऑपरेशन क्रेकडाउन अभियान के तहत थाना लोहाघाट पुलिस द्धारा एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 चम्पावत की मदद से चैकिंग के दौरान 11 नवंबर को लोहाघाट के देवराड़ी बैण्ड के पास लोहाघाट की और से एक व्यक्ति मोटर साईकिल वा0 सं0 UK 05 D 0177 K.T.M. पर सवार होकर आ रहा था पुलिस चैंकिग के दौरान अरुण प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण राम नि0- बोरागोठ, थाना कोतवाली टनकपुर , के पास से 672.5 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी । अभियुक्त द्धारा चरस परिवहन करने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रयुक्त वाहन UK 05 D 0177 K.T.M. वाहन को सीज किया गया है आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

पुलिस टीम में

1-व0उ0नि0 चेतन रावत (थाना लोहाघाट)

2-उ0नि0 सोनू सिह (प्रभारी एएनटीएफ)

3-हे0का0 06 ना0पु0 अमर सिह(थाना लोहाघाट)

4- का0 273 ना0पु0 अशोक वर्मा आदि शामिल रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!